शिवमय होकर बम बम बोली काशी

शिवमय होकर बम बम बोली काशी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)। महाशिवरात्रि पर्व पर वरुणापार इलाका हुआ शिवमय,हर हर महादेव के नारे से गूंज गया पूरा वातावरण। महाशिवरात्रि पर आज प्रातःकाल 5 बजे से अर्दली बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बाबा कामेश्वरनाथ महादेव का पूरे विधिविधान से आचार्यों नें दुग्धाभिषेक श्रृंगार व ध्वज पूजन करवाया। आचार्य पं रितेश पांडेय के नेतृत्व में आचार्य जटाशंकर मिश्र व शास्त्री शिवम पांडेय ने मंदिर के सेवायत आचार्य विपुल कुमार पाठक को सपत्नी सहित यजमान के रुप में शिवपूजन करवाया जिसमें उनके परिजन व अनेको क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। बाबा का श्रृंगार पूजन व भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाबा का मनोहारी श्रृंगार देखकर लोग अभिभूत थे,भक्तों के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्ष में इस बार काशी में महाशिवरात्रि पर्व पर उत्साह और उल्लास चरम पर है,पंचकोसी यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब देखने लायक था। यात्रा कर रहे भक्तजनों के सेवा में जगह जगह फलहारी जलपान की व्यवस्था की गई थी। भोजूबीर से अर्दली बाजार होते हुए पुलिस लाइन तक पूरा इलाका रंगबिरंगी रौशनी से जगमग किया गया था,शाम को बाबा कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर,अर्दली बाजार पर आतिशबाजी और रंग फुलवर्षा के बीच भगवान शंकर की स्वागत आरती के साथ बारात का बड़े ही धूमधाम से अभिनंदन किया गया तथा बारात में शामिल भक्तजनों को फलाहारी प्रसाद के साथ ठंडई पिलाई गई। बाबा की दिव्य बारात देखकर सभी मंत्रमुग्ध थे। शिव धूम पर नाचते युवा,बच्चे आनंद का वातावरण बना रहे थे। इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों लोग परिवार सहित सड़क के दोनों तरह खड़े थे और भावविभोर हो रहे थे।

इसे भी पढ़े   जज साहब...पति से छुड़ाकर गर्लफ्रेंड मुझे दिलाइए, कोर्ट में गिड़गिड़ाया प्रेमी; लगा जुर्माना

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *