Tuesday, March 28, 2023
spot_img
Homeपॉलिटिक्सघोटाले की जांच के बीच दिल्ली में और 6 महीने लागू रहेगी...

घोटाले की जांच के बीच दिल्ली में और 6 महीने लागू रहेगी पुरानी एक्साइज पॉलिसी, केजरीवाल सरकार का फैसला

नई दिल्ली । दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने बुधवार को पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। साथ ही अधिकारियों को जल्द नई शराब नीति तैयार करने को कहा है। इन 6 महीनों के दौरान दिल्ली में 5 दिन ड्राई डे रहेगा।

जल्द नई शराब नीति तैयार करने का निर्देश
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से लाई गई आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया था। साथ ही सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तैयार होने तक पुरानी शराब नीति को लागू किया गया था। हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 महीने के लिए पुरानी शराब नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

मनीष सिसोदिया की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
खास बात है कि दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी आबकारी नीति के कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। इसके बाद ईडी ने भी तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की।


6 महीनों में 5 दिन रहेगा ड्राई डे
महावीर जयंती
गुड फ्राइडे
बुद्ध पूर्णिमा
ईद अल-फितर
ईद अल-अज़हा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img