जानिए, 8 मार्च को काशी विश्वनाथ मंदिर में क्या है महिलाओं के लिए खास
-क्लिक करें और पढ़े खबर
वाराणसी (जनवार्ता)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। जिसको देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ने महिलाओं को पूरे दिन सुगम दर्शन के लिए एक तोहफा दिया है।
जिसमें मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि महिला दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर में महिलाओं के दर्शन के लिए एक अलग द्वार गेट नंबर 4बी से सुगम दर्शन कराए जाने का निर्णय लिया है। जहां महिलाओं व उनके साथ आए छोटे बच्चों को अलग से गेट नंबर 4बी से प्रवेश कराकर सुगम दर्शन कराया जाएगा।
जबकि गेट नम्बर 4बी से काशीवासियों का दर्शन (प्रातः 4 से 5 बजे व शाम 4 से 5 बजे) व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेगा।