शादी का झांसा देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में अपने ही गांव के दोनों नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दो गांव में युवक ने नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा कर फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों गांव के पीड़ित परिवार के मामले को दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।