कुमारस्वामी ने अमित शाह की हिटलर के सहयोगी से की तुलना, तेजस्वी सूर्या बोले- कर्नाटक से जल्द विलुप्त होगी JDS

ख़बर को शेयर करे

अहमदाबाद । कर्नाटक में चुनाव से पहले ही जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिटलर के सहयोगी और जर्मनी में नाजीवाद के प्रचारक जोसेफ गोएबल्स से की। कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एचडी कुमारस्वामी द्वारा इस्तेमाल किया गया असंसदीय शब्द उनकी राजनीतिक हताशा को दर्शाता है। जेडीएस पार्टी पहले ही संकटग्रस्त पार्टी बन चुकी है और अब चुनाव के बाद कर्नाटक से विलुप्त हो जाएगी।

विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा गुजरात के परिणाम का असर
भाजयुमो के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम का असर राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के चुनाव तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी नजर आएगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 1 साल से युवा मोर्चा की ओर से सुशासन यात्रा निकाली जा रही है।

2 दिन गुजरात में सुशासन यात्रा निकालेगी भाजपा
सोमवार एवं मंगलवार 2 दिन गुजरात में सुशासन यात्रा निकाली जाएगी तथा विविध वर्ग के लोगों से मुलाकात कर गुजरात में शिक्षा स्वास्थ्य एवं लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए युवा मोर्चा के 50 कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार की गई है जो लोगों से मिलकर उनसे विविध मुद्दों पर जानकारी एकत्रित करेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस यात्रा की शुरुआत कराई थी और अब तक देश के 9 विविध राज्यों में भारत दर्शन सुशासन यात्रा निकाली जा चुकी है।

इसे भी पढ़े   गलती पर किसी को माफ नहीं किया जाना चाहिए', अदाणी मामले में पहली बार बोले अमित शाह

2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीतेगी भाजपा
तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का असर राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव पर नजर आएगा। तेजस्वी ने गुजरात की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा को गुजरात की जनता ने एक ऐतिहासिक जीत दिलाई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा एक साल से भाजपा शासित राज्यों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी एकत्र करने के लिए यात्रा निकाल रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *