सीरीज बचाने का आखिरी मौका;अमेरिका में रहा है भारत का शानदार रिकॉर्ड,मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

सीरीज बचाने का आखिरी मौका;अमेरिका में रहा है भारत का शानदार रिकॉर्ड,मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। अमेरिका में भारत का रिकॉर्ड शुरू से अच्छा रहा है। अमेरिका ने भारत में सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला
फ्लोरिडा में खेला जाएगा चौथा और पांचवा टी20 मैच

कब,कहां और कैसे खेला जाएगा मुकाबला
वेस्टइंडीज से सीरीज के अंतिम दो टी20 फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे। इससे पहले तीन टी20 मैचों में वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब चौथे मैच में टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने के लिए उतरेगी। उसने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दे दिए हैं।

भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान चार में जीत हासिल हुई। एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं,एक मैच में बेनतीजा रहा था। भारत फ्लोरिडा में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। वह पिछले चार मैच में यहां जीता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच की सारी डिटेल
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 कब खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 कहां खेला जा रहा है?
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।

इसे भी पढ़े   बलजीत कौर ने रच दिया इतिहास,माउंट एवरेस्ट सहित अब तक फतह किए 12 बड़े पहाड़

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 भारत में कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा और फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग:
भारत: यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *