लॉन्च, Vivo का 64MP OIS कैमरे और ऑरा लाइट वाला फोन,जानें कीमत और ऑफर्स

लॉन्च, Vivo का 64MP OIS कैमरे और ऑरा लाइट वाला फोन,जानें कीमत और ऑफर्स
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वीवो ने अपनी प्रीमियम Y सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 64MP OIS एंटी शेक कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट, विजन एमोलेड डिस्प्ले और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन की कीमत 21,999 रुपये है और इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन में 44W फ्लैश चार्जर के साथ 4,800 mAh की बैटरी दी गई है।

वीवो ने अपनी प्रीमियम Y सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट लॉॉन्च स्मार्टफोन में 64MP OIS एंटी शेक कैमरा दिया गया है, जो शानदार ऑरा लाइट के सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। फोन में विजन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है

कीमत और ऑफर्स
फोन दो शानदार कलर ऑप्शन डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में आता है। Vivo Y200 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन को एसबीआई कार्ड, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक कार्ड से खरीदने पर 2500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

Specification
Vivo Y200 स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120Hz अल्ट्रा विजन रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्क्रीन स्मूथ और टच रेस्पांसिव है। फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है। यह फोन काफी लाइटवेट और थिक है। फोन की थिकनेस 7.69 mm है। जबकि वजन 190 ग्राम है। फोन 64MP OIS एंटी शेक प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर मिल जाता है।इसमें लेटेस्ट स्मार्ट ऑरा लाइट सपोर्ट दी गई है। फोन में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दी गई है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,800 mAh की बैटरी मिल जाती है। फोन को 44W फ्लैश चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े   बच्ची की मौत पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज,पानी में डूबी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *