अरमान मलिक ने लेडीलव आशना श्रॉफ से की सगाई,खूबसूरत वेन्यू पर किया लिप किस,छलकाए जाम

अरमान मलिक ने लेडीलव आशना श्रॉफ से की सगाई,खूबसूरत वेन्यू पर किया लिप किस,छलकाए जाम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने सगाई कर ली है और फंक्शन की फोटोज बेहद शानदार हैं। दोनों ने रिंग सेरेमनी के बाद एक-दूसरे को लिप किस किया और बाद में एक साथ पोज दिया। दो महीने पहले ही अरमान ने आशना को प्रपोज किया था।

अरमान मलिक ने लेडीलव आशना श्रॉफ से की सगाई, फंक्शन में लिप किस करके छलकाया जाम
आशना और अरमान के प्यार भरे पलों को देख रहे हैं। सिंगर ने अब अपनी रिंग सेरेमनी की झलकियां शेयर की हैं
22 अक्टूबर को हुए फंक्शन की एक झलक शेयर करते हुए अरमान और आशना कपल गोल्स दे रहे हैं

अरमान मलिक आशना श्रॉफ की सगाई
दशहरा धमाका डील – एयर कंडीशनर न्यूनतम 40% छूट पर – पिछले 1 साल में अब तक की सबसे कम कीमतें|
अरमान मलिक ने ‘बुद्धू सा मन’, ‘जब तक’ और ‘तेरे मेरे’ जैसे गानों में अपनी दिलकश आवाज देकर लाखों दिलों पर राज किया है। सिंगर ने हाल ही में गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई की है और तब से यह जोड़ी बेहद प्यारे कपल गोल्स दे रही है। फैंस आशना और अरमान के प्यार भरे पलों को देख रहे हैं। सिंगर ने अब अपनी रिंग सेरेमनी की झलकियां शेयर की हैं और हर एक फोटो काफी शानदार है।

जब से Armaan Malik का ट्रैक ‘कसम से’ आया है, जिसमें Aashna Shroff के लिए उनका प्रपोजल दिखाया गया है। फैंस इन लवबर्ड्स को लेकर एक्साइटेड हैं। दोनों ने अब सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सिंगर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं।

इसे भी पढ़े   सेंगोल पर नई सियासी बहस ; अखिलेश यादव ने की तीखी टिप्पणी

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की सगाई
22 अक्टूबर को हुए फंक्शन की एक झलक शेयर करते हुए अरमान और आशना कपल गोल्स दे रहे हैं। अरमान ने अपनी रिंग सेरेमनी से ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे को प्यार भरा लिप किस करते देखा जा सकता है। रिंग सेरेमनी के वक्त की भी फोटोज सामने आई हैं।

अरमान और आशना की लव स्टोरी
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की प्रेम कहानी किसी फेयरीटेल जैसी लगती है। सिंगर ने अगस्त की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को चौंकाते हुए लेडी लव को प्रपोज किया था। प्रपोजल से एक फोटो लेते हुए अरमान ने लिखा, ‘और हमारी हमेशा के लिए अभी शुरुआत हुई है।’ अरमान मलिक ने अपनी सुरीली आवाज के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘हुआ है आज पहली’, ‘बोल दो ना ज़रा’, ‘बेसब्रियां’, ‘तुम जो मिले’, ‘उफ ये नूर’, ‘तेरे दिल में’ और ‘कौन तुझे’ उनके कुछ हिट ट्रैक हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *