भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के सुरक्षा में चूक,अमित शाह को लिखी चिठ्ठी 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के सुरक्षा में चूक,अमित शाह को लिखी चिठ्ठी 
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक का मामला सामने आया है। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी है। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक हुई है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राहुल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी गई है।

Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है। चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली पुलिस भीड़ को संभालने और राहुल गांधी को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रियों को राहुल गांधी के साथ घेरा बनाकर चलना पड़ा। राहुल गांधी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को परेशान करने के लिए आईबी के लोग उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यात्रा में लोगों को शामिल होने से रोका जा रहा है। एजेंसियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कई बड़ी हस्तियों को भी यात्रा में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इससे पहले हरियाणा के सोहना में भी 23 दिसंबर को राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। यात्रा में हरियाणा के स्टेट इंटेलिजेंस के लोग जबरदस्ती घुस गए थे। इसको लेकर हमने केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग यात्रा के कंटेनर में भी दाखिल हो गए थे।

इसे भी पढ़े   हद से ज्यादा छोटे कपड़ों में बदन दिखाती हैं Janhvi Kapoor,उप्स मोमेंट की आ चुकी नौबत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *