महरौली में DDA के बुलडोजर पर LG ने लगाई रोक,लोगों ली राहत की सांस
नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली में DDA के द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगले आदेश तक लाडो सराय और महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों थोड़ी राहत की सांस मिली है।
बता दें कि दिल्ली के महरौली और लाडो सराय में DDA के अतिक्रमण अभियान के तहत अवैध मकानों, बिल्डिग, झोपड़ियों को गिराया जा रहा है। इसका विरोध लगातार स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा था। DDA की कार्रवाइ पर जल्द से जल्द से रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था। धरना प्रदर्शन को हटाने के क्रम में DDA के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से स्थानीय लोगों की झड़प भी हुई थी।
अतिक्रमण को रोकने की उठ रही थी मांग
कई स्थानीय लोगों का कहना था कि उनके पास घर के पक्की रजिस्ट्री के कागज है। वो कई साल से पानी से लेकर बिजली तक का टैक्स भर रहे हैं। अब DDA इसे अतिक्रमण बता रही है ऐसे में वो कहां जाएंगे। उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है।अपनी मांगों को लेकर स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की थी और इस अभियान को रोकने की मांग की थी।
उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद फैसला
उपराज्यपाल वीके सक्सेना इनकी सभी शिकायतों को सुना और स्थानीय लोगों द्वारा घर के रजिस्ट्री के कागज को भी देखा। लोगों से मुलाकात के बाद LG ने आश्वासन दिया कि घरों के सही मालिक के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा। मामले की पूरी जांच की जाएगी और जांच में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसपर कार्रवाई भी होगी। LG ने DDA के वाइस चेयरमैन और स्थानीय पुलिस को अतिक्रमण अभियान को तुरंत रोकने का आदेश दिया।