अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट्स की निकली लॉटरी

अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट्स की निकली लॉटरी
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट्स की शुक्रवार को लॉटरी कराई गई। लॉटरी के माध्यम से 76 फ्लैट्स का आवंटन किया गया। रिजर्वेशन का पालन करते हुए हर कैटेगरी को फ्लैट मिला। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम योगी ने ही इस फ्लैट को बनाए जाने का एलान किया था। साथ ही खुद अपने हाथों इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था।

एससी में दिव्यांग कैटेगरी में शांति देवी को पहला फ्लैट आवंटित हुआ। फ्लैट का आवंटन होने पर शांति देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का आभार जताया। दूसरे अन्य लाभार्थियों ने भी पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की और दोनों का शुक्रिया अदा किया। तमाम लाभार्थी फ्लैट मिलने के बाद भावुक हो उठे। ज्यादातर लाभार्थी अभी किराए के मकान में रहते थे या फिर किसी दूसरे के यहां रहते थे।

मुस्लिम लाभार्थियों को भी आवंटन हुए फ्लैट्स
नाम एनाउंस होने के बाद खुशी में कई लोगों की आंखें भर आईं। उनका कहना था कि बरसों के इंतजार के बाद आज घर का सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि अपना पक्का घर होगा। कई मुस्लिम लाभार्थियों को भी फ्लैट का आवंटन हुआ है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में फ्लैट के लिए पात्र पाए गए सभी 1590 आवेदकों को बुलाया गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कुल 76 फ्लैट्स बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़े   सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ किसानों का जोरदार प्रदर्शन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 44 उड़ानें रद्द

लॉटरी में नाम आने वाले लाभार्थियों को कुछ दिनों बाद सीएम योगी अपने हाथों से चाबी देंगे। इसके लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स बनाए गए हैं। 76 फ्लैट्स के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था। वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक मिले थे।

लोगों को इतने लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट
बता दें कि माफिया अतीक अहमद के कब्जे से पॉश इलाके लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर नजूल जमीन मुक्त कराई गई थी। सीएम योगी ने माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाने का एलान किया था। किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर देश का यह पहला प्रोजेक्ट है। सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था। बेहद कम समय में यह फ्लैट्स बनकर तैयार हुए हैं। लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है।

इन फ्लैट्स पर डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। फ्लैट में दो कमरे,किचन और टॉयलेट की सुविधा है। 76 फ्लैट्स के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं। पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है। आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। इन फ्लैट्स को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो चुकी है। निकाय चुनाव के दौरान 2 मई को प्रयागराज आए सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाबी सौंपने की घोषणा की थी। इस मौके पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और सचिव अजीत सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   काशी के लोलार्क कुंड में निसंतान दम्पतिओं की उमड़ी भीड़

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *