अब्बास अंसारी के घर लखनऊ पुलिस ने धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की
गाजीपुर | मुख्तार अंसारी व उनके परिवार के खिलाफ सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई में राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनके पुत्र मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के भगोड़ा घोषित होने के बाद कोतवाली महानगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से आई पुलिस टीम ने नगर के युसूफपुर दर्जी टोला पैतृक आवास पर डुगडुगी बजाते हुए धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की।
कोतवाली महानगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, महिला उपनिरीक्षक शकीना खान व आरक्षी विकास पटेल शनिवार की दोपहर में कोतवाली पहुंचे। वहां से स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास दर्जी टोला के पास डुगडुगी बजाकर लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एसीजेएम तृतीय लखनऊ के न्यायालय में विभिन्न मुकदमाें में वांछित मुख्तार अंसारी का पुत्र व मऊ विधायक अब्बास अंसारी फरार घोषित किया गया है।
अगर वह 26 सितंबर 22 तक न्यायालय या पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई होगी। कहा कि कुर्की के पूर्व धारा-82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की जा रही है। इस दौरान अगल-बगल के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस के दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक केपी सिंह, ओमप्रकाश यादव भारी संख्या में पुलिस के जवान रहे।
माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट (Lucknow MP-MLA Court) ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। अब्बास अंसारी लंबे समय से फरार है और पुलिस (Lucknow Police) अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।