19 वर्षीय लड़की की हत्या से दहला लखनऊ,कथित प्रेमी पर लगा छत से नीचे फेंकने का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। लखनऊ में एक 19 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर उसके ‘प्रेमी’ ने छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी का नाम सूफियान बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है।
मामला लखनऊ के थाना दुबग्गा इलाके का बताया जा रहा है जब एक सनकी नौजवान ने कथित तौर पर 19 साल की निधि को छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता को तुरंत लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ‘हत्या और धर्म परिवर्तन’ का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
19 वर्षीय लड़की की ‘हत्या’ से दहला लखनऊ
जवाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्दिया ने मीडिया को बताया कि “मृतका निधि गुप्ता और आरोपी सूफियान आसपास रहते थे। सूफियान ने निधि को एक मोबाइल फोन दिया था जिसे लेकर मृतका के घरवाले आरोपी के घर गए। दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया जिसे देख निधि छत पर भागी। सूफियान उसके पीछे छत पर गया और कुछ देर बाद मृतका के नीचे गिरने और चीखने का शोर आया”।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं और निधि के परिवारवालों के हर आरोप की जांच की जा रही है।