देश में 50000 नौकर‍ियां देगा लुलु ग्रुप,3 साल में यहां करेगा 10000 करोड़ का निवेश

देश में 50000 नौकर‍ियां देगा लुलु ग्रुप,3 साल में यहां करेगा 10000 करोड़ का निवेश
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह अगले तीन साल के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रुप ने देश में 20,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। अब तक उनके अलग-अलग उद्यमों ने देश में 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। यानी आने वाले समय में लुलु ग्रुप करीब 28,000 नौकर‍ियां और देगा।

3500 करोड़ के न‍िवेश की बात कही
यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु ग्रुप ने अगले पांच साल के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपये) सहित विभिन्‍न परियोजनाओं में करीब 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा,’हमने (भारत में) शॉपिंग मॉल,होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों समेत व‍िभ‍िन्‍न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है। हम इसे बढ़ाएंगे।’

नोएडा में बन रही फूड प्रोसेस‍िंग यून‍िट
यूसुफ अली ने आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर कहा,’हमने अहमदाबाद में शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। हम चेन्नई में भी शॉपिंग मॉल बना रहे हैं। एक फूड प्रोसेस‍िंग यून‍िट नोएडा में और दूसरी तेलंगाना में स्थापित की जा रही है। इन सभी परियोजनाओं पर अगले तीन साल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश क‍िया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एनआरआई निवेश कानूनों को उदार बना दिया है।

इसे भी पढ़े   गुजरात में टिकट वितरण के बाद भजपा में असंतुष्ट शुरू हुआ

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *