मथुरा में गोमांस की तस्करी कर रहा था शख्स,स्कूटी से 30 KG बरामद,आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गोमांस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हाईवे के थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने रविवार को बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती में मदीना मस्जिद निवासी हामिद को नरहौली चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने आगे बताया कि हामिद की स्कूटी में 30 किलोग्राम रेड मीट था जो संभवत: गोमांस हो सकता है। संदिग्ध मांस का नमूना पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में जांच के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गोहत्या निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यूपी में गोमांस पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद भी गोमांस की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है।
रायबरेली में गौ तस्करों के साथ मुठभेड़
इसके अलावा रायबरेली में एसओजी और पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरे को मौके से पकड़ लिया गया। वहीं लोडर से जाते हुए कुछ अन्य लोग भी दिखाई दिए। जिनको घेरकर पूछताछ करने पर वे लोग भी बदमाशों के साथी निकले। घायल बदमाश को उपचार के जिला अस्पताल लाया गया।
दरअसल, बीते हफ्ते भदोखर थाना क्षेत्र में कुछ गोवंशों के अवशेष मिले थे. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपराध पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसओजी प्रभारी प्रवीर गौतम और भदोखर इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने पुलिस बल के साथ बेहटा पुल के पास चेकिंग लगा रखी थी। उसी दौरान दो बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए जिस को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।