Mangalwar Vrat: मंगलवार के व्रत शुरू करने से पहले जान लें जरूरी नियम

Mangalwar Vrat: मंगलवार के व्रत शुरू करने से पहले जान लें जरूरी नियम
ख़बर को शेयर करे

Mangalwar Vrat: क्या आप जानते हैं कि मंगलवार के दिन व्रत-उपासना कितनी मंगलकारी और फलदायी होती है | मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए रखा जाता है | इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है |

आपने बहुत से लोगों को मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्या का पालन और उपवास करते देखा होगा | क्या आप जानते हैं कि इस दिन व्रत-उपासना कितनी मंगलकारी और फलदायी होती है | मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए रखा जाता है | इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है | साथ ही, इंसान में गजब का आत्मविश्वास पैदा होता है और बुरे कर्मों से बचाव होता है |

मंगलवार व्रत के लाभ

ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ फल देता है, ऐसे लोग उग्र, चिड़चिड़े या हिंसात्मक स्वभाव के हो जाते हैं | मंगल दोष के कारण वैवाहिक जीवन में समस्याएं और शुभ व मांगलिक कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं |

मंगलवार व्रत की विधि

मंगलवार को प्रातःकाल स्ना न करके लाल वस्त्र धारण करें. हनुमान जी की उपासना करें और व्रत का संकल्प लें | फिर मंगल के मंत्र का जाप करें | इसके बाद संध्याकाळ में हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें | हनुमान जी की आरती उतारें | खान-पान में केवल मीठी चीजों का सेवन करें और नमक से परहेज करें |

मंगलवार व्रत की उद्यापन विधि

साधक को 3, 5, 7, 11 या 21 मंगलवार व्रत करके उसका उद्यापन करना चाहिए  | उद्यापन करते समय 7 नारियल हनुमान जी या देवी दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें | पंचामृत चढ़ाकर सिंदूर का दान करें | गरीबों या ब्रह्माणों को भोजन कराएं | मदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं | उद्यापन के दिन रक्त चंदन की माला धारण करें |यह माला 7 दिन तक पहने रखें |

इसे भी पढ़े   सपा की नीतियों के बारे में दी ये अहम जानकारी

इन गलतियों से बचें

मंगलवार के व्रत में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान पवित्रता का रखा जाता है | पूजा के समय मन को इधर-उधर न भटकने दें | अगर किसी मीठी वस्‍तु का दान करते हैं तो उसे स्‍वयं ग्रहण न करें | काले या सफेद वस्‍त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें | काले या सफेद वस्‍त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें | लाल कपड़े पहनना सबसे अच्‍छा होता है | व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को दिनभर में केवल एक बार भोजन करना चाहिए |


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *