भारत सीरम्स को खरीदेगी मैनकाइंड फार्मा,13630 करोड़ में हुई डील;शेयर में दिखाई देगा एक्शन?
नई दिल्ली। मैनकाइंड फार्मा की तरफ से कहा गया कि करीब 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स का पूरा अधिग्रहण करेगी। मैनकाइंड फार्मा की तरफ से एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने करीब 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का करार किया है। कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल से यह हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक कदम मैनकाइंड फार्मा को भारतीय महिला स्वास्थ्य और प्रजनन दवा बाजार में एक दिग्गज के रूप में स्थापित करने में मददगार होगा।
महिलाओं की दवाओं के मामले में अग्रणी कंपनी
मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि यह कदम उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे कंपनी भारतीय महिलाओं के स्वास्थ्य और प्रजनन संबंधी दवाओं के बाजार में अग्रणी बन जाएगी। इसके साथ ही उन्हें अन्य महत्वपूर्ण बीमारियों के लिए दवाएं बनाने की भी अच्छी स्थिति मिलेगी। इन दवाओं को बनाना काफी मुश्किल होता है और इसके लिए कंपनी के पास पहले से ही अच्छी तकनीक है। बीएसवी के पास बायोफार्मास्यूटिकल्स में 50 साल से ज्यादा का अनुभव है। यह कंपनी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रकार की दवाएं बनाती है।
महिलाओं से जुड़ी दवाओं के क्षेत्र में संभावनाएं
मैनकाइंड फार्मा के वाइस चेयरमैन और एमडी राजीव जुनेजा ने कहा, बीएसवी का अधिग्रहण मैनकाइंड की सफर में एक अहम मील का पत्थर है। इससे हम भारतीय महिलाओं के स्वास्थ्य और प्रजनन क्षेत्र में अग्रणी बन गए हैं। हमारा मानना है कि महिलाओं के स्वास्थ्य और प्रजनन क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। बीएसवी के सीईओ और एमडी संजीव नवंगुल ने कहा, हम उन कुछ चुनिंदा भारतीय कंपनियों में से हैं जिनके पास कई स्वदेशी रूप से विकसित जटिल उपचार हैं, जिन्होंने बेहतर परिणाम दिए हैं।
शेयर में दिखाई देगी तेजी?
मैनकाइंड की तरफ से भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स के अधिग्रहण की खबर आने के बाद गुरुवार को मैनकाइंड कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई थी। कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 38.10 (1.81%) रुपये की तेजी के साथ 2143।90 रुपये पर बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर में और तेजी आने की संभावना है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 85,892 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 हफ्ते का 2,488.65 रुपये और लो 1,680.50 रुपये है।