बैंकिंग और मिड कैप स्टॉक्स में मुनाफावसूली से फिसला बाजार,गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

बैंकिंग और मिड कैप स्टॉक्स में मुनाफावसूली से फिसला बाजार,गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार खराब ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स और मिड कैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते बाजार में ये गिरावट आई है। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 65,226 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 19,536 अंकों पर बंद हुआ है। वैसे आज दिन के ट्रेड में एक समय सेंसेक्स 634 और निफ्टी 200 अंकों तक नीचे जा फिसला था लेकिन निचले लेवल से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है।

सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट के चलते बैंक निफ्टी 435 अंकों की गिरावट के साथ 43,964 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा,हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। केवल आईटी और एफएमसीजी शेयर तेजी के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली देखी गई। मिड कैप इंडेक्स 1.38 फीसदी गिरकर 40047 पर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉल कैप 160 अंक गिरकर 12,656 अंकों पर क्लोज हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ और 39 गिरकर बंद हुए।

निवेशकों को नुकसान
आज के ट्रेड में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। शेयर बाजार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 316.72 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है। जबकि पिछले सेशन में 319.22 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप रहा था। आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

इसे भी पढ़े   सीतापुर में शख्स बना हैवान,पहले मां-पत्नी का किया मर्डर,3 बच्चों को उतारा मौत के घाट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *