पारिवारिक कलह में अधेड़ ने लगाई फांसी,गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर लटकी मिली लाश

पारिवारिक कलह में अधेड़ ने लगाई फांसी,गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर लटकी मिली लाश
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर सरसवां गांव के बाहर महुआ के पेड़ में लटकी लाश को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर सरसवां गांव के बाहर सिवान में चरवाहे ज्यो ही पशु चराने के लिए पहुंचे । वहां एक महुआ के पेड़ में अधेड़ की लटकती हुई लाश देखकर डर के मारे सहम गए। किसी चरवाहे ने लटकती हुई लाश का शिनाख्त सरसवां गांव के एक ब्यक्ति रामजतन कोल पुत्र महानंद उम्र 50 वर्ष के रूप में किया जिसकी सूचना परिजनों को दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजन,शव को देखते ही रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जूट गई। बताया जाता है कि रामजतन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आये दिन घर में कलह का माहौल रहता था। विगत एक हफ्ते से बेहद घर में तनाव चल रहा था। जिससे कारण यह कदम उठाया गया। वहीं इस मामले संतनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि सरसवां गांव के बाहर एक महुआ के पेड़ में लटकी हुई लाश मिली है। जिसकी शिनाख्त रामजतन कोल के रूप में किया गया है। पारिवारिक कलह से फांसी लगाने का मामला सामने आ रहा है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   फिर महंगी हो गई Mahindra की ये पॉपुलर 'लग्जरी' SUV,39 हजार रुपये बढ़ी दी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *