महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु

महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु
ख़बर को शेयर करे

मीरजापुर। थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरा में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से पीली व सफेद धातू के आभूषण, ₹57743 नगद,एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 08 अदद जिन्द कारतूस बरामद मीरजापुर थाना अहरौरा, पर दिनांकः 09.11.2024 को वादी तेजबली सिंह पुत्र स्व0 विभूती सिंह निवासी सेमरा भूडकुडा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध घऱ में घुसकर आभूषण आदि की चोरी करने व वादी की पत्नी के साथ मारपीट करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-212/2024 धारा 309(6),105 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 16.11.2024 को थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुडकुड़ा के पास से घटना से सम्बन्धित मोटर साइकिल सवार 02 नफर अभियुक्त प्रांशू सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र रघुराई सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार मीरजापुर व चन्दन पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को कब्जे से पीली व सफेद घातू के आभूषण, ₹57743 नगद,एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्या UP 63 AD 9811 बरामद किया गया । मोटरसाइकिल को अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

इसे भी पढ़े   धरती हिली और धंसने लगी जमीन.. कुदरत के कहर से कराह रहा वायनाड,अब तक 84 मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *