मंत्री ने दुर्घटना में मृत परिजनों को दिया पांच-पांच लाख का प्रमाण-पत्र
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने विभिन्न गांवों में सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया। क्षेत्र के नदौली गांव निवासी नरायन सिंह पुत्र स्व. राजबहादुर की बीते 21 मई 2023 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मंत्री ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक की पत्नी रीता सिंह को पांच लाख रुपये का स्वीकृत प्रमाण-पत्र सौंपा। मनेछा गांव निवासी नरसिंह पुत्र रामअजोर और सुदामा पत्नी नरसिंह का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में निधन होने जाने से किसान सड़क दुर्घटना बीमा के तहत पुत्र अमन, शुभम, रणजीत एवं शिवम को संयुक्त रुप से पांच-पांच लाख रुपये का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इसी तरह मानीकलां गांव निवासी भारत बिन्द पुत्र स्व.अगनू बिन्द की 22 मई को ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी को पांच लाख रुपये का किसान दुर्घटना बीमा के तहत प्रमाण-पत्र सौंपा। इस दौरान एसडीएम शैलेन्द्र कुमार, अजय सिंह, प्रधान जगन्नाथ यादव, विनय मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, मोहित कुमार बिन्द, प्रदीप कन्नौजिया, राजबहादुर, दिनेश यादव मौजूद रहे।