“जनवार्ता” के नवीनीकृत वेबसाइट का मंत्री रवींद्र जायसवाल ने किया लोकार्पण
० कहा जनवार्ता 51 वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता का प्रतीक
० www.janwarta.com नया आयाम तय करेगा
वाराणसी।पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय हिंदी दैनिक जनवार्ता की नवीनीकृत वेबसाइट www.janwarta.com का बटन दबाकर प्रदेश के स्टांप एवम न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने लोकार्पण किया। जनवार्ता की वेबसाइट को हाल ही में रीडिजाइन किया गया है।
इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि जनवार्ता पूर्वांचल के लोगों में निष्पक्ष भाव से दशकों से लोकप्रिय है। यह समाचार पत्र 50 वर्षों से सदैव सच के साथ पत्रकारिता की मूलभूत भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के उच्च मानदंडों के अनुसार ही जनवार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र की डिजिटल वेबसाइट www.janwarta.com तथा यूट्यूब चैनल भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। जनवार्ता की वेबसाइट की डिजाइन को श्री रवींद्र जायसवाल ने सराहा ।
इस अवसर पर जनवार्ता के संपादक डॉ राजकुमार सिंह ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रवींद्र जायसवाल का स्वागत किया। डा सिंह ने कहा कि जनवार्ता सदैव से जन के साथ सच के साथ की भावना से काम कर रहा है। इसीलिए लगातार 50 वर्षों से पाठकों का विश्वास इस समाचार पत्र समूह के प्रति बना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनवार्ता परिवार के सर्वश्री सुमित कुमार,एके राय,प्रमोद आदि उपस्थित थे।वेबसाइट को इंजीनियर अमित मौर्या ने मॉडिफाई किया है।