यूक्रेन के कई इलाकों में मिसाइल हमला,19 लोगों को मौत
रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई इलाकों में मिसाइल हमले किए। मिसाइल हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यूक्रेन पर एक के बाद एक मिसाइल अटैक के बाद रूस फिर से हमला कर सकता है। स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
यूक्रेन के आपातकालीन विभाग ने मंगलवार को भी मिसाइल अटैक की आशंका जताई है। ऐसे में यूक्रेन के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूरे यूक्रेन को अलर्ट पर रखा गया है। आपातकालीन विभाग का कहना है कि यूक्रेन में मिसाइलों के दोबारा हमले की काफी संभावनाएं हैं।
विभाग ने टेलीग्राम ऐप पर संदेश जारी किया है। संदेश में कहा गया, ‘लोग अपनी सुरक्षा के लिए आश्रयों में ही रहें। हवाई हमले के संकेतों को अनदेखा न करें।’
गौरतलब है कि सोमवार को रूस के यूक्रेन पर हुए हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई। हमलों में 105 लोग घायल भी हुए हैं।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के हमले की निंदा की है। उन्होंने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना भी जताई। राजधानी कीव समेत यूक्रेन पर मिसाइल अटैक के बाद जो बाइडन और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई थी।