डॉ. आंबेडकर की मनी पुण्यतिथि

डॉ. आंबेडकर की मनी पुण्यतिथि
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गयी।इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ओबरा नगर मंत्री ऋषभ राज यादव के नेतृत्व में विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल मे निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विवेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान दीपा यादव व तृतीय स्थान अंनन्या ने प्राप्त किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व तहसील संयोजक शिखर सोनी ने कहा की भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर ने पूरा जीवन दलित,शोषितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। दलितों के मसीहा डॉ अंबेडकर महान चिंतक, समाज सुधारक, न्यायवादी व अर्थशास्त्री भी थे।इस अवसर पर वार्ड आठ के सभासद राहुल श्रीवास्तव , विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी देवी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनमोल सेठ,पूर्व जिला संयोजक एस एफ डी, अनिकेत सिंह,सुजल गोंड, अंशित पाठक, अभय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल गए PM मोदी,विरासत से कैसे मजबूत होगी वैश्विक सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *