ईद मिलादुन्नबी के लिए सजे मस्जिदें और मदरसा,वाराणसी में जुलुस को लेकर कड़ी सुरक्षा

ईद मिलादुन्नबी के लिए सजे मस्जिदें और मदरसा,वाराणसी में जुलुस को लेकर कड़ी सुरक्षा
ख़बर को शेयर करे

पैंगबर हजरत मोहम्मद स. की यौम-ए-पैदाइश रविवार को है। मस्जिदें और मदरसा रंग बिरंगी लाइट से सज गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में इस्लामिक झंडा लगा दिया है। काजी-ए-शहर मुफ्ती गुलाम यासीन की अपील पर सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है। यौम-ए पैदाइश की पूर्व संध्या पर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से शनिवार रात ईशा की नमाज के बाद हड़हा मैदान से जुलूस निकलेगा जो भीखा शाह गेट तक जाएगा। 

भीखा शाह गेट पर हजरत मौलाना सूफी मुहम्मद जकीउल्लाह तकरीर करेंगे। इसके बाद मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के ओर से नातिया कलाम का इनामी मुकाबला होगा। रेवड़ी तालाब से जुलूस हाजी मुमताज अहमद ने बताया कि रविवार को रेवड़ी तालाब के मैदान से सुबह 7 बजे जुलूस निकलेगा। अर्दली बाजार में शनिवार रात 8 बजे नातिया मुशायरा होगा। सैयद फरजंद हुसैन फकीह और शादाब खान ने बताया कि मुशायरा में नामचीन नातखान कलाम पेश करेंगे

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दारूल उलूम में संगठन के पदाधिकारियों बैठक हुई। बैठक में रोशन खान दायमखानी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सभी को सहभागी बनने व सफल बनाने का आह्वान किया। चांद दिखाई देने के बाद नौ अक्टूबर को ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर परम्परा अनुसार जुलूस निकाला जाएगा

यातायात पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बारावफात के जुलूस को लेकर बैठक की। उन्होंने जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। बैठक में अनेक संभ्रांत लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़े   IGNOU में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती,81,100 तक होगी सैलरी,यहां अभी करें अप्लाई

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *