HomeNew jobsSSC Vacancy : 11788 पदों पर होगी एमटीएस हवल दार भर्ती

SSC Vacancy : 11788 पदों पर होगी एमटीएस हवल दार भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अनारक्षित वर्ग के कुल 5098, ओबीसी के 3157, एससी के 1437, ईडब्ल्यूएस के 1245, एसटी के 851 पद शामिल हैं। एमटीएस में 18 से 25 आयुवर्ग में 8519 और 18 से 27 आयुवर्ग में 2740 पदों पर भर्ती होगी।

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस और हवलदार परीक्षा-2022 में पदों की संख्या जारी कर दी गई है। इसके अनुसार कुल 11788 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के कुल 5098, ओबीसी के 3157, एससी के 1437, ईडब्ल्यूएस के 1245, एसटी के 851 पद शामिल हैं। एमटीएस में 18 से 25 आयुवर्ग में 8519 और 18 से 27 आयुवर्ग में 2740 पदों पर भर्ती होगी। वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में हवलदार के 529 पदों पर भर्ती होगी।

इसे भी पढ़े   ओमप्रकाश राजभर बोले, सपा से लोग नाराज ही नहीं बल्कि नफरत करते हैं, नहीं दे रहे समर्थन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img