ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुकेश अंबानी,’यूपी श्रीराम की भूमि,लखनऊ लक्ष्मण की नगरी’

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुकेश अंबानी,’यूपी श्रीराम की भूमि,लखनऊ लक्ष्मण की नगरी’
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों जिन दो सबसे बड़ी बातें सुर्खियों में हैं उनमें से एक यहां चल रहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा लखनऊ का नाम बदलने को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच आज जब देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे तो उन्होंने भी लखनऊ को लक्ष्मण की नगरी कहकर बुलाया।

मुकेश अंबानी ने यूपी में 75 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया है। ये निवेश आने वाले चार सालों के भीतर किया जाएगा। इसके जरिये यूपी में करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है। मुकेश अंबानी जब इस समिट को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने लखनऊ को भगवान लक्ष्मण की नगरी कहकर बुलाया। मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ बताया, इसके साथ ही। उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनका दूसरी बार आना हुआ है। लखनऊ पुण्य शहर है। ये लक्ष्मण की नगरी है। उत्तर प्रदेश के धरती भगवान राम की भूमि है।

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब से मोदी पीएम बने हैं,तब से देश विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है। एक नया भारत बना है। अमृतकाल में भारत विकास की ओर अग्रसर है।

यूपी में 75 हजार करोड़ के निवेश का एलान
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने यूपी में अगले चार वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रु के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है। रिलायंस यूपी में10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की। मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की शुरुआत भी करेगा।

इसे भी पढ़े   गाजीपुर में तेज रफ्तार कार ने 3 को रौंदा,ड्राइवर फरार

मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है। हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *