सपने में मुलायम सिंह आएं,गले लगा दिया आशीर्वाद;साइकिल लेकर निकल पड़े तेजप्रताप यादव

सपने में मुलायम सिंह आएं,गले लगा दिया आशीर्वाद;साइकिल लेकर निकल पड़े तेजप्रताप यादव
ख़बर को शेयर करे

बिहार। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री तेजप्रताप यादव अपने अंदाज के साथ-साथ बयानों के लिए भी मशहूर रहे हैं। वह कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। फ़िलहाल उनके साइकिल कैम्पेन ने लोगों का ध्यान खींचा है।

बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप आज अपने मंत्रालय साइकिल की सवारी करते हुए पहुंचे। पर्यावरण सुरक्षा के लिए उन्होंने लोगों को साइकिल से चलने को प्रेरित किया। तेजप्रताप ने दो अलग-अलग ट्वीट्स में साइकिल चलाने की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-” आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने स्वप्न में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा।”

“उन्होंने (मुलायम सिंह) मुझे गले लगाकर स्नेहिल आशीर्वाद दिया। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं। आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं।” एक दूसरे ट्वीट में तेजप्रताप ने बताया कि वह अपने आवास 10 सर्कुलर रोड से साइकिल चलाकर अरण्य भवन (मंत्रालय) पहुंचे।

ट्विटर पर तमाम लोग तेज प्रताप की तारीफ कर रहे हैं तो उनका मजाक उड़ाने वालों की भी कमी नहीं है। की ने साइकिल चलाने को राजनीतिक ड्रामा करार दिया है।

बताते चलें कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान है। मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पिछले साल निधन हो गया था। लालू यादव और मुलायम के परिवार में रिश्तेदारी भी है। तेजप्रताप ने साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण को लेकर संदेश तो दिया ही, मुलायम सिंह यादव से भी जोड़कर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़े   दहेज लेने के बाद बेटी को पिता की संपत्ति में हक मिलना चाहिए या नहीं?

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप के अनोखे अंदाज ने लोगों को हैरान किया है। वे कभी भगवान शिव के वेश में नजर आते हैं। कभी भगवान कृष्ण का वेश धारण करते हैं। कभी पूजा पाठ और वृंदावन की तस्वीरें साझा करते हैं। उनके बयान भी की बार राजनीतिक गलियारे में सुर्खियां बटोर लेते हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव नीतीश कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी नीतीश के उत्तराधिकारी हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *