हत्याकांड का मुजरिम पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

हत्याकांड का मुजरिम पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर एवं थाना पवारा की पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में हत्या कांड में वांछित अभियुक्त को पैर में गोली मारकर घायल करने का बाद गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा, कारतूस,आलाकत्ल चाकू व एक मोटर साइकिल बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित किया है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष पवारा गोविन्दासपुर पुलिया के पास हत्या एंव लूट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि उकनी में हुई महिला की हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल से घटना स्थल उकनी से कुछ सामान लेकर प्रतापगढ़ की तरफ भागने वाला है। इस सूचना पर पुलिस रामनगर की तरफ से आने वाले अपराधियों का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी ही देर में रामनगर मुख्य मार्ग से पश्चिम की तरफ खड़न्जा पर सड़क से 400 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया।
जिसे रोककर कर पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो व्यक्ति द्वारा पुलिस बल पर फायर कर दिया आत्मरक्षार्थ पुलिस बल ने भी फायर किया जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित कुमार पुत्र घनश्याम निवासी बोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। जमा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस फंसा हुआ, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू आलाकत्ल व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुंगराबादशाहपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

इसे भी पढ़े   बुलडोजर एक्शन पर रोक नहीं,SC का यूपी सरकार को नोटिस,3 दिन में हलफनामा देने का निर्देश

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *