कोशिश हुई बेकार,नहीं लॉन्च हो पाया नासा का Artemis 1 मिशन,आखिर क्यों हुआ ऐसा
नई दिल्ली। नासा का महत्वाकांक्षी चंद्रयान मिशन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही रॉकेट में तेल रिसाव की वजह से लॉन्च नहीं हो सका। काउंटडाउन से ठीक पहले रॉकेट में तेल रिसाव होने की वजह से उसकी लॉन्चिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई है। हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।