यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस में शूट हुआ था नाटू-नाटू

यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस में शूट हुआ था नाटू-नाटू
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भारत के साथ विदेशों में भी कमाल कर दिया है। आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें आप नहीं जानते। तो चलिए आज नाटू-नाटू सॉन्ग की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्सों पर नजर डालते हैं।

यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस में शूट हुआ गाना
आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू की शूटिंग लोकेशन यूक्रेन में प्रेसिडेंट हाउस थी। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के हाउस के बाहर इस गाने को शूट किया गया था।

ऐसे मिली शूटिंग की परमिशन
यूक्रेन में राष्ट्रपति से शूटिंग की परमिशन लेना भी इतना आसान नहीं था। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद भी एक्टर रह चुके हैं ऐसे में उन्हें इसकी गंभीरता पता है। सो उन्होंने फिल्म के मेकर्स को गाने की शूटिंग की परमिशन दे दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने ही संसद है, और फिल्म की शूटिंग उसी के पास की गई। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, एस एस राजामौली ने फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया, ‘हमने यूक्रेन में नाटू-नाटू गाने की शूटिंग की। ये एक वास्तविक स्थान है। दरअसल, ये यूक्रेन के राष्ट्रपति का महल है। महल के ठीक बगल में एक संसद है। सौभाग्य से, उन्होंने हमें शूटिंग की अनुमति दी क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति एक टेलीविजन अभिनेता रह चुके हैं। मजेदार बात ये है कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीवी सीरीज में बतौर राष्ट्रपति काम किया था।’

इसे भी पढ़े   चीन में कोरोना अटैक के बीच भारत में बढ़े एक्टिव केस, मांडविया आज IMA के साथ करेंगे बैठक

15 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है ‘आरआरआर’
‘आरआरआर’ फिल्म रिलीज के बाद कई कमाल करते जा रही है। ऑस्कर जितने से पहले ही ये फिल्म 15 अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। फिल्म ने भारत के साथ दुनिया में अपना ढंका बजाया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *