आ रही है नवरात्रि कर लें तैयारी,मां दुर्गा की पूजा में इन चीजों को जरूर करें शामिल
नई दिल्ली। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि बहुत ही खास मानी जाती है। नौ दिनों तक घर से लेकर मंदिरों तक में इसकी खूब धूम देखने को मिलती है। इस दौरान लोग मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं। वहीं नवरात्रि पूजा में मां की पूजा सामग्री का बेहद खास महत्व माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले इन सामग्रियों को अपनी पूजा लिस्ट में जरूर शामिल कर लें।
कब से शुरू हो रही है नवरात्रि?
क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त?
पूजा लिस्ट में कौन सी चीजें करें शामिल?
इस दिन है नवरात्रि का पहला दिन
इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होकर 24 अक्टूबर दिन मंगलवार तक चलेगा। नवरात्रि का पहला दिन 15 अक्टूबर को है।
शारदीय नवरात्रि में कब करें घटस्थापना?
पंचांग के मुताबिक नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है। घटस्थापना की कुल अवधि 46 मिनट की रहेगी।
मां दुर्गा की पूजा लिस्ट में जरूर शामिल करें ये चीजें?
लाल रंग की गोटेदार चुनरी
लाल चूड़ियां
सिन्दूर
आम के पत्ते
लाल वस्त्र
बात्ती के लिए रुई या बत्ती
धूप, अगरबत्ती
माचिस
माता की चौकी लिए लाल कपड़ा
नारियल (जल युक्त)
दुर्गासप्तशती किताब
कलश
साफ चावल (अक्षत)
कुमकुम
मौली
श्रृंगार की सामग्री
अखंड दीप के लिए दीपक
घी या तिल का तेल
फूल और फूल-माला
पान-सुपारी
लौंग
इलायची
प्रसाद के लिए बताशे या मिसरी
कपूर
उपले
फल
मिठाई
मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा
कलावा
मेवे
हवन के लिए आम की लकड़ी
जौ
पांचमेवा
लोबान
गुगल
कमल गट्टा