नीट पीजी एग्जाम डेट घोषित,11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

नीट पीजी एग्जाम डेट घोषित,11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी पीजी 2024 डेट की खबर आ गई है। परीक्षा कराने वाली संस्था एनबीईएमएस यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने NEET PG Exam Date 2024 का ऐलान कर दिया है। एनबीई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीट पीजी 2024 एग्जाम की नई तारीख 11 अगस्त तय की गई है। ये दिन रविवार है। इस दिन दो शिफ्ट में नीट पीजी का एग्जाम लिया जाएगा।

15 अगस्त ही रहेगी कटऑफ एज लिमिट
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। इसमें 5 प्वाइंट्स में जरूरी जानकारी दी गई है-

दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की डिटेल NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर बाद में अपलोड की जाएगी।
किसी भी सवाल/ स्पष्टीकरण या सहायता के लिए कैंडिडेट्स NBE की वेबसाइट पर लिख सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक ये है-

NEET PG Admit Card कब आएगा?
परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। आप nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना NEET PG Hall Ticket डाउनलोड कर पाएंगे।

गौरलतब है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक व परीक्षा धांधली के मामले देखते हुए एहतियात के तौर पर इसे स्थगित कर दिया था।

इसे भी पढ़े   यूरोप में महंगाई से हाहाकार! 19 देशों में पहली बार महंगाई दर 10% के पार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *