ना डर और ना घर लौटने की फिक्र, जंग के बीच ऐसे सेवा करने में लगा है इजरायल में रहने वाला ये भारतीय

ना डर और ना घर लौटने की फिक्र, जंग के बीच ऐसे सेवा करने में लगा है इजरायल में रहने वाला ये भारतीय
ख़बर को शेयर करे

इजरायल। इजरायल इन दिनों हमास के खिलाफ युद्ध के मैदान में खड़ा है। दोनों तरफ बम-बारूद बरसे रहे हैं,गोलियों की बौछार हो रही है। आसमान में दूर-दूर तक काला धुआं छाया है। शहरों में धमाकों से आग धधक रही है। न जाने कितने लोग बेघर हो चुके हैं, कितने बच्चे अनाथ हो चुके हैं और न जाने कितने परिवार उजड़ गए हैं।

हर देश, चाहे वो भारत ही क्यों ना हो, युद्ध से प्रभावित इजरायल देश से अपने नागरिकों को निकालना चाहता है। हालांकि एक भारतीय ऐसा भी, जो इन जंग के बीच इजरायली सैनिकों की मदद करने में पूरी शिद्दत के साथ लगा हुआ है।

कौन है वो भारतीय, जो जंग के बीच कर रहा सेवा?
कैसे इजरायली सैनिकों की मदद कर रहा है भारतीय!
भारत कैसे अपने नागरिकों से इजरायल से निकाल रहा?

इजरायली सैनिकों की सेवा में लगा भारतीय नागरिक
युद्ध की दास्तां भले ही हमास ने शुरू की हो, लेकिन इसका अंत इजरायल करेगा,ये प्रण खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिया है। नेतन्याहू की सौगंध के बाद इजरायली सेना पूरी ताकत के साथ हमास पर प्रहार करने में लगी है। 10 दिन इजरायली सेना को युद्ध के मैदान में उतरे हुए हो चुके हैं। जंग के बीच एक भारतीय इन सैनिकों की सेवा में लगा हुआ है।

राजस्थान के पुष्कर का रहने वाला कालू बाबा
इजरायली सैनिकों की मदद करने वाला भारतीय राजस्थान के पुष्कर का रहने वाला है। उसने अपना नाम कालू बाबा बताया है। वो इजरायल के गोलान हाइट्स में पिछले 10 साल से रह रहा है और फिलहाल इजरायली सैनिकों को युद्ध के बीच खाना खिलाने में लगा हुआ है।

इसे भी पढ़े   कोहरे और गलन से यूपी में जनजीवन बेहाल: कानपुर सबसे ठंडा, मौसम विज्ञानी बोले- नए रिकॉर्ड बनाएगी ठंड

इजरायली सैनिकों को खाना खिलाते हैं कालू बाबा
कालू बाबा का कहना है, ‘मैं यहां रहता हूं। यहीं मेरा घर और व्यवसाय है। युद्ध के बीच डर है, लेकिन अन्य परिवार भी यहां हैं और मैं उनके आसपास सुरक्षित महसूस करता हूं। मैं अन्य लोगों के साथ अपने आवास पर शाकाहारी भारतीय भोजन तैयार करता हूं और इसे इजरायली सैनिकों को परोसता हूं।’

भारतीय नागरिक आगे कहता है, ‘मैं यहां 10 साल से रह रहा हूं और अपने लिए नाम कमाया है। इसलिए, मैं इस कठिन घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा हूं।’ हालांकि उसने ये भी कहा है कि संघर्ष के दोनों पक्षों के कई लोगों की तरह मैं भी चाहता हूं कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द लौटे।

अब तक 918 भारतीय इजरायल से लौटे
फिलहाल इजरायल और हमास की जंग दिनों दिन तेज ही हो रही है और जंग में जनमानस को भारी नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग अब तक बेमौत युद्ध में मारे गए हैं, जबकि कई हजार लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हालांकि युद्ध के बीच भारत अपने नागरिकों को इजरायल से लाने के लिए ऑपरेशन अजय चला रहा है।

ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 4 फ्लाइट्स अब तक भारत आ चुकी हैं। पहली फ्लाइट 215 यात्रियों को लेकर 13 अक्टूबर को भारत लौटी थी। कुल मिलाकर अभी तक ऑपरेशन अजय के तहत 918 लोगों को भारत लाया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *