इस भर्ती के लिए तय किए नए नियम,23820 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता भी तय

इस भर्ती के लिए तय किए नए नियम,23820 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता भी तय
ख़बर को शेयर करे

जयपुर। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। बदले हुए नियमों में उलझी भर्ती सफाई कर्मियों की भर्ती को भजनलाल सरकार नए सिरे से करने जा रही है। पूर्व में निकाली गई भर्ती का राजस्थान में भारी विरोध हुआ और वाल्मीकि समाज सहित हजारों सफाई कर्मियों ने हड़ताल करते हुए आंदोलन किया था। अब सरकार ने सभी की मांगें मानते हुए नए सिरे से भर्ती करने का फैसला किया है। शुक्रवार 27 सितंबर की देर रात को स्वायत्त शासन विभाग ने 23,820 पदों पर भर्ती की नई विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।

सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए पूर्व में दो बार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी लेकिन दोनों बार भर्ती के नियम बदलने से सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा। एक बार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया गया। दूसरी बार भजनलाल सरकार ने आंदोलन करने वाले लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए भर्ती को नए सिरे से करने का निर्णय लेकर पुरानी विज्ञप्ति को रद्द किया। नए प्रावधानों के मुताबिक अब प्राइवेट कंपनियों की ओर से जारी किए जाने अनुभव सर्टिफिकेट मान्य नहीं होंगे। केवल स्थानीय निकाय यानी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद की ओर से जारी वाले अनुभव सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे।

8 वीं पास कर अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
नए नियमों के तहत होने वाली इस भर्ती में अभ्यर्थी 8 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। 18 से 40 साल की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 7 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया लॉटरी के जरिए होगी।

इसे भी पढ़े   नैतिकता हो तो मेरी तरह इस्तीफा दें शिंदे-फडणवीस, देश और जनता के लिए मेरी लड़ाई-उद्धव ठाकरे

पहले कुल पदों से तीन गुना ज्यादा लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों को दो महीने तक सफाई करके दिखानी होगी। सरकार की ओर से गठित कमेटी सफाई का मूल्यांकन करेगी। जो अभ्यर्थी ज्यादा अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें दो महीने बाद प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। दो साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहने के बाद स्थायी नियुक्ति दी जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *