नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के उचैहूवा गांव में एक नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त गांव निवासी बुधुराम बनवासी की 22 वर्षीय पुत्री झूना देवी अपने मंगलवार दिन के लगभग 9 बजे मामूली सी बात को लेकर नाराज हुई और कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाते ही विवाहिता की हालत जब बिगड़ी तब परिजन उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र गए जहां चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ी हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 2 घंटे बाद इसकी मौत हो गई। विवाहिता की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी और वह एक बच्चे की मां थी। जानकारी होने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।