मेघालय में त्रिशंकु सरकार की उम्मीद,सबसे बड़ी पार्टी बनी NPP
नई दिल्ली। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती हो रही है। इस चुनाव में 350 से ज्यादा कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होना है।
मेघालय में फिर बन सकती BJP-NPP की सरकार
मेघालय में पिछली बार एनपीपी और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ा थी। दोनों ने साथ मिलकर सरकार चलाया। हालांकि, इस चुनाव में दोनों ने अपनी-अपनी राह अलग कर ली। अब रुझानों में फिर से दोनों दलों के साथ आने की संभावना नजर आने लगी है।
‘कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं’
मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, जैसे पूरे देश में हो रहा है, यहां भी बीजेपी आगे चल रही है. हमारे लिए उत्सव का दिन है। कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसी परिस्थिति है उसमें उनका खाता खोलना मुश्किल है।
कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू हारे
NPP के स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हरा कर नर्तियांग विधानसभा सीट जीती।
मेघालय में लागू की गई धारा 144
चुनाव नतीजों को ध्यान में रखते हुए मेघालय के जिलाधिकारी ने पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
22 सीटों पर आगे चल रही है NPP
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) अब तक कुल 59 सीटों में से 22 पर आगे चल रही है। मतगणना जारी, 55 सीटों पर रुझान आ गए हैं। BJP और कांग्रेस 6-6 सीटों पर आगे चल रही हैं।
मेघालय में बीजेपी-एपीपी की घर वापसी होगी?
मेघालय में चुनाव से पहले भले ही एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया हो लेकिन नतीजे आने के 2 दिन पहले ही कोनर्ड संगमा और हेमंत बिस्वशर्मा के बीच बातचीत हो चुकी है। इसी वजह से कयास इस बात के है कि एक बार फिर से बीजेपी एनपीपी गठबंधन वाली सरकार मेघालय में सत्ता पर वापसी कर सकती है।
इन पार्टियों के बीच है मुकाबला
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनपीपी, बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस में हैं। ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। वहीं, किसी पार्टी ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया। कांग्रेस ने इस बार 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है। एनपीपी ने 56, टीएमसी ने 57 और यूडीपी ने 46 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। बता दें कि चुनाव के नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया है।