विदाई के दिन गांव के युवक के साथ युवती हुई फरार, पुलिस ने लिखा गुमशुदगी का मामला
गाज़ीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत रामपुर बलभद्र गांव की विवाहिता गांव के ही युवक के साथ विदाई के दिन फरार हो गई और पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है।
रामपुर बलभद्र गांव की युवती की शादी 11 जुलाई 2024 को करंडा थाना क्षेत्र में हुई थी 25 नवंबर को विदाई का दिन रखा गया था लेकिन विदाई के पहले गांव के ही युवक के साथ मोबाइल बंद कर युवती सुबह ही भाग गई घर वालों को जानकारी होने पर अगल-बगल कई जगहों पर ढूंढा नहीं मिलने पर जिस युवक के साथ भागी है। उसके खिलाफ भुडकुड़ा पुलिस को नामजद तहरीर दी लेकिन भुडकुडा पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। विवाहिता के पिता ने बताया कि मैंने गांव के जिस युवक के साथ भागी है । उसके खिलाफ नामजद तहरीर दी लेकिन प्रभारी निरीक्षक गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कही की लड़की बालिग है। वह कुछ भी कर सकती है जबकि विवाहिता के फरार होने से घर के लोग परेशान हैं।