रोडवेज बस और पिकअप की हुई भिड़ंत में एक की मौत
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के ग्राम रुधौली में रोडवेज बस और पिकअप की हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात्रि लगभग 9 बजे की है कि रुदौली गांव निवासी नीरज कुमार तिवारी 36 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी पिकअप चालक जैसे ही अपने गांव से गाड़ी लेकर निकले उसी समय उनकी गाड़ी रोडवेज बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की हुई भिड़ंत में चालक नीरज तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।