पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक का दावा,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सिलेक्शन के दौरान पसंद-नापसंद के आधार पर खिलाड़ियों को चुनता है

ख़बर को शेयर करे

एशिया कप 2022 के अपने आखिरी दो मैचों में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। फाइनल मैच में हार के बाद पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने इशारा किया था कि सिलेक्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में पक्षपात होता है। इस पूरे मुद्दे पर टीम के पूर्व क्रिकेटर और नैशनल सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपनी बात रखी है। एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर चरमरा गया था और इसको देखकर ही शोएब ने ट्वीट किया था।

शोएब मलिक ने ट्विटर पर लिखा था, ‘कब हम दोस्ती, पसंद और नापसंद के कल्चर से बाहर आएंगे? अल्लाह हमेशा ईमानदार की मदद करता है।’ इस पर पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने शोएब को ट्रोल करते हुए लिखा था, ‘उस्ताद जी, इतना भी ईमानदार मत बनो।’ इंजमाम से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘ऐसे आरोप पहले भी लगते रहे हैं और फ्यूचर में भी ऐसा होता रहेगा। हमें यह समझना होगा कि सिलेक्शन करना किसी एक शख्स का काम नहीं है। सिलेक्टर्स की एक टीम होती है। सिलेक्शन में कोच और कप्तान की भी राय मायने रखती है।’

इंजमाम ने आगे कहा, ‘मैं दोस्ती को लेकर कमेंट नहीं कर सकता, लेकिन पसंद-नापसंद वाली बात हर जगह है। मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में शान मसूद, शर्जील खान और शोएब मलिक को मौका मिलना चाहिए।’ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शोएब मलिक को टीम से ड्रॉप किया गया था। तब पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था और शोएब मलिक ने टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़े   जम्मू-कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया की बेरहमी से हत्या;रेता गला,आग लगाईं…फिर संदिग्ध फरार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *