मेजा डैम ददरी बांध के पास 35 वर्षीय लावारिस युवक के मिलें शव से,क्षेत्र में हड़कंप
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के संतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बृहस्पतिवार के दिन मेजा डैम ददरी बांध के गड्ढे में गेट नंबर 13 के पास मिला 35 वर्षीय लावारिस युवक के शव को देखकर क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची संतनगर पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक की मौत लू लगने से हुई है। मृतक के हाथ पर पिन्टू लिखा है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।