दिवाली से पूर्व चीन के खिलाफ वाराणसी में गुस्साए लोग

ख़बर को शेयर करे

वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में दिवाली (Diwali) से पहले चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. बीएचयू (BHU) गेट के सामने चीन से नाराज लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की, पुतला जलाया और लोगों को दीपावली पर चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर जागरूक किया. भारत तिब्बत सहयोग मंच के बैनर तले लोगों ने ये विरोध प्रदर्शन किया. चाइनीज़ सामानों के बहिष्कार के अलावा विरोध कर रहे लोगों ने कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी की भी मांग उठाई.

प्रदर्शन कर रहे हेमंत राज ने बताया कि 20 अक्टूबर 1962 को चीन ने भारत पर आक्रमण किया था, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए थे. उस वक्त के भारत और आज के भारत में अंतर है और अब हम आत्मनिर्भर भारत (Self Reliant india)की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग भी की है कि वो चीन से सामानों का आयात बंद करे. जिससे हम अपने बाजार के प्रोडक्ट पर निर्भर हो सकें.

विरोध कर रहे लोगों ने इस दौरान आम लोगों से भी ये आग्रह किया कि वो दीपावली ही नहीं बल्कि हर त्योहार और आम दिनों में भी अपने देश में बने स्वदेशी सामानों का ही इस्तेमाल करें. इससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि यहां के लोकल प्रोडक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा और इससे हमारे देश की निर्भरता चीनी बाजार पर कम होगी जिससे उसे आर्थिक चोट भी लगेगी. अब देखने की बात होगी कि लोगों के इस विरोध का असर बाजार पर कितना पढ़ेगा.

इसे भी पढ़े   भाजपा विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे दिल्ली विधानसभा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *