युवती से छेड़खानी पर युवक को निर्वस्त्र कर पीटा,डंडे और चप्पलों से पीटते रहे लोग
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में युवक को डंडे और चप्पलों से पीटने का वीडियो सामने आया है। ये तालिबानी सजा ग्रामीणों ने युवती से छेड़खानी पर दी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक जमीन में पड़ा हुआ है। 15-20 लोग उसे घेरे खड़े हैं। कोई डंडे से मार रहा है तो कोई चप्पलों से पीट रहा है। आधे घंटे के टॉर्चर के बाद कुछ ग्रामीण उसे बचा लेते हैं। एसपी ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है।
ये मामला सम्मनपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा कयामुद्दीनपुर गांव का है। ग्रामीणों की माने तो करीब 15 दिन पहले गांव की 18 साल की युवती नदी किनारे किसी काम से गई थी। तभी उसे दरवनपुर गांव के युवक ने पकड़ लिया। युवक युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीण युवक को पकड़कर गांव ले आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यहां तो उसकी पैंट और अंडरगारमेंट भी उतरवा दिया। पिटाई से युवक अधमरा हो गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर युवक को छुड़ाया। इसके बाद युवक अपने घर वापस लौट गया। शनिवार को किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि पुलिस को कहना है कि मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं आई है। मामले में एसपी अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मारपीट करने वाले ग्रामीण और पीड़ित युवक की तलाश की जा रही है। केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।