सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंग में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग

सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंग में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी है। युवा, महिला और बुजुर्ग भी भारी संख्या में वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार लोगों का यही कहना है कि वह काम के नाम पर वोट करने वाले हैं। हालांकि,सुबह के दौरान मतदान की रफ्तार कम थी लेकिन, धूप निकलते ही अब रफ्तार बढ़ने लगी है।

हिमाचल में 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया
हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया। हालांकि भारत के चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है,इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया।

परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
हिमाचल प्रदेश में मतदान केंद्रों से तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक तस्वीर रामपुर के पोलिंग बूथ से सामने आई है। यहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।

लाहौल-स्पीति का ताशिगंग बना सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
लाहौल- स्पीति के ताशिगंग में भी चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जा रहा है, जो समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ताशिगंग मतदान केंद्र में 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान को सरल करने के लिए चुनाव आयोग को भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

इसे भी पढ़े   मधुबन में मां-बेटे का लगी गोली,चार पर केस

37.19 फीसदी लोगों ने किया मत का इस्तेमाल
हिमाचल प्रदेश में लगातार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. अब तक मंडी में सबसे ज्यादा फीसदी वोटिंग हुई है।

सुबह बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे थे कई मतदान अधिकारी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में मतदान अधिकारी सुबह राज्य के ऊंचे इलाकों तक पहुंचने के लिए पैदल ही बर्फ से ढके विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे। पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी ने राज्य के कई मतदान केंद्रों को सफेद रंग की मोटी परत से ढक दिया है, जिससे इन क्षेत्रों में मतदान दलों के लिए पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

बर्फबारी के बीच मतदान करने पहुंच रहे मतदाता
हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढके रास्तों से मतदाना पोलिंग बूथ की तरफ जा रहे हैं। यह तस्वीर मतदाताओं की चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर जाते हुए है।

मंडी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है। सिराज के मतदान केंद्र में तमाम मतदाताओं से बातचीत की। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची। मतदाताओं का कहना है कि वह काम के लिए यहां वोट देने पहुंचे हैं. कई महिलाएं यहां चढ़ाई करते हुए भी पहुंची हैं। मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी मतदान हुआ है।

केवल PWD के कर्मचारी कर रहे 37 मतदान केंद्रों का संचालन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं। यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता हैं। उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं। 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के आदेश पर लगाई रोक

हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्रों का संचालन कर रही महिलाएं- राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं। हमीरपुर ज़िले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े।

105 वर्षीय मतदाता नरो देवी ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 105 वर्षीय मतदाता नरो देवी ने वोट डाला। वह अपने मत का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंची।

जेपी नड्डा ने ट्विट की परिवार संग तस्वीर
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विट कर कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व पर विजयपुर, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ समृद्ध देवभूमि के लिए मतदान किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अपने सभी भाई, बहन,युवा साथियों और माताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान कर प्रदेश में सुशासन प्रिय, विकासवादी सरकार चुनने की अपील की।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *