घाटी से पहली बार परफ्यूम IED बरामद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया खुलासा

 घाटी से पहली बार परफ्यूम IED बरामद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया खुलासा
ख़बर को शेयर करे

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पड़ोसी देश पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद फैलाने और दुनिया भर में सैकड़ों निर्दोष लोगों को मारने के लिए बदनाम है। जम्मू-कश्मीर उसके निशाने पर है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लोगों को सांप्रदायिक रूप से बांटना चाह रहा है। उन्होंने बताया कि पहली बार परफ्यूम आईईडी का घाटी में इस्तेमाल किया गया।

सरकारी टीचर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित
डीजीपी ने नरवाल हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 20 जनवरी को दो बम लगाए गए थे। 21 जनवरी को 20 मिनट के अंतराल पर दो बम विस्फोट किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मारा जा सके। पहले आईईडी विस्फोट के बाद 9 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने एक आतंकवादी आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो 3 साल से पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। सरकारी टीचर आसिफ नरवाल में हुए दोहरे बम ब्लास्ट में मुख्य आरोपित है। आरोपित मोहम्मद आरिफ ने फरवरी, 2022 को जम्मू के शास्त्री नगर में एक आईईडी धमाका किया था। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने दावा किया कि कटडा बस में हुआ धमाका भी इसी ने किया था। साल 2010 में आरिफ आरईटी टीचर नियुक्त हुआ था। वर्ष 2016 में वह शिक्षक बन गया था। आरिफ का मामा पाकिस्तान में है। बीते वर्ष दिसंबर माह में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आरिफ को आईईडी भेजे गए थे।

जम्मू में पहली बार पकड़ी गई परफ्यूम आईईडी
जम्मू के नरवाल ट्रांसपोर्ट यार्ड में 20 जनवरी को हुए दो आईडी धमाकों के आरोप में जम्मू पुलिस ने सरकारी शिक्षक मोहम्मद आरिफ निवासी रियासी को गिरफ्तार किया है। आतंकी से पुलिस ने परफ्यूम आईडी बरामद की है। जो कमरे में खुशबू करने वाली बोतल के समान है। जम्मू में पहली बार परफ्यूम आईईडी पकड़ी गई है।

इसे भी पढ़े   चकिया आएगी माफिया शाइस्ता! अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने जैनब भी आज पहुंच सकती है प्रयागराज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *