ट्विटर पर शख्स ने Anand Mahindra से पूछा- कब शुरू कर रहे हैं अपनी एयरलाइन,जानें मजेदार जवाब

ट्विटर पर शख्स ने Anand Mahindra से पूछा- कब शुरू कर रहे हैं अपनी एयरलाइन,जानें मजेदार जवाब
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। महिंद्रा समूह के चेयरमैन Anand Mahindra ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसा कई बार देखने में आया है। लोगों को भी इनसे बातें करने में और अतरंगी सवाल पूछने में अच्छा लगता है। हालाकिं आनंद महिंद्रा भी जवाब चुटकी लेते हुए और हास्य में देते हैं। पोस्ट के साथ-साथ वो अपने विचारों और इनोवेशन वाली चीजों को भी शेयर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। चलिए जानते हैं, क्या है ये मामला…

शख्स ने पूछा ये मजेदार सवाल
आनंद महिंद्रा ऑटोमोबाइल, निरक्षा, ऊर्जा, वित्त, होटल, आईटी और यहां तक कि एयरोस्पेस उद्योग में उपस्थिति दर्ज करा चुके महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं। लेकिन जब एयरलाइन खरीदने की बात आती है तो वो इसे टाल जाते हैं। 67 वर्षीय आनंद महिंद्रा से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या आपका भविष्य में एयरलाइन शुरू करने का इरादा है। इस पर आनंद महिंद्रा ने जो जवाब दिया वह दिलचस्प है।

आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब
एक शख्स ने ट्टिवर पर ये सवाल किया कि क्या आपकी एयरलाइन कंपनी नहीं है। जवाब देते हुए महिंद्रा ने कहा अपने 10 मिलियन फॉलोअर्स से एक सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि वो अनुमान लगा सकते हैं कि वह एक एयरलाइन के मालिक होने की योजना क्यों नहीं बनाते हैं। खैर, उन्होंने सवाल पूछने वाले यूजर को बड़ा ही सरल और आसान जवाब दिया- ‘नहीं। और न ही मुझे एयरलाइन बनाने या खरीदने का इरादा है। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं क्यों?’ उनके इस जवाब के बाद एक फॉलोवर्स को तुरंत 2019 की उनकी पोस्ट की याद आ गई, जब उन्होंने कहा था कि एयरलाइंस घाटे का कारोबार है।

इसे भी पढ़े   उदिता गोस्वामी ने फिल्मों में बोल्डनेस की सारी हदें कर दी थी पार

Tata Group के चार एयरलाइन
एक एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह दुनिया का सबसे बड़ा घाटे में चलने वाला बिजनेस है। कोई भी एयरलाइन लंबे समय तक फायदे में नहीं रहा है।’ आपको बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास अभी चार एयरलाइन कंपनियां हैं। इनमें एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara), एयर एशिया (Air Asia) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) शामिल हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *