प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवरात्रि के आरंभ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय माता दी!”
वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी का भवन सोमवार से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान देश-विदेश से करीब तीन लाख भक्तों के वैष्णो देवी धर्मस्थल पर पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) इस भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा से लेकर अन्य आवश्यक तैयारियां कर रहा है।