पीएम मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब ‘मेक इन इंडिया’ विमान में सफर करेंगे लोग
शिवमोगा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। बाद में, जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट में कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल दिखता है।
युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है एयरपोर्ट
पीएम मोदी ने कहा, ‘शिवमोगा एयरपोर्ट भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं है, यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है।”
कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार ने लाया बदलाव
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि गाड़ी हो या सरकार, जब डबल इंजन लगाया जाता है तो उसकी गति बढ़ जाती है। ऐसे ही एक डबल इंजन पर कर्नाटक आगे बढ़ रहा है, तेजी से दौड़ रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने एक और बड़ा बदलाव लाया है।
गांवों तक होगा विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो वह बड़े शहरों तक ही सीमित रहता था, लेकिन डबल-इंजन सरकार इसे कर्नाटक के गांवों और टियर 2 और 3 शहरों में विस्तारित करने के प्रयास कर रही है। शिवमोगा का विकास उसी मानसिकता का परिणाम है।
आज छोटे शहरों के पास भी हैं आधुनिक एयरपोर्ट
पीएम मोदी ने कहा, ”2014 से पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट पर फोकस था, छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें ये कांग्रेस की सोच ही नहीं थी। हमने इस नीति को बदलने का निर्णय लिया। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक एयरपोर्ट हैं।”
जल्द ही ‘मेक इन इंडिया’ विमान में यात्रा करेंगे लोग
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाले समय में भारत में हजारों विमानों की जरूरत पड़ेगी… अभी हम भले ही इन विमानों को विदेशों से मंगवा रहे हों लेकिन वह दिन दूर नहीं जब भारत के लोग ‘मेक इन इंडिया’ यात्री विमान में यात्रा करेंगे।
येदियुरप्पा को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने कहा आज का दिन एक और वजह से खास है। यह कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है। मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। पिछले सप्ताह कर्नाटक विधानसभा में उनका भाषण सार्वजनिक जीवन जीने वाले सभी लोगों के लिए प्रेरणा है।
प्रेरणादायी रहा है येदियुरप्पा का जीवन
प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में भी येदियुरप्पा का जिक्र किया और कहा कि सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी व्यवहार में विनम्रता कैसे होनी चाहिए, यह हमें बीएस येदियुरप्पा से सीखना चाहिए। उनका भाषण और उनका जीवन हम जैसे लोगों के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी हमेशा प्रेरणादायी रहा है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है।