Homeमनोरंजनपीएम मोदी के नवरात्रि गरबा सॉन्ग ने बढ़ाई अक्षय कुमार की चिंता

पीएम मोदी के नवरात्रि गरबा सॉन्ग ने बढ़ाई अक्षय कुमार की चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अक्टूबर 2023 को ‘माडी’ नाम के एक नए गरबा सॉन्ग को जारी किया है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पीएम मोदी ने इस गाने के जरिए लोगों को नवरात्रि जैसे शुभ अवसर की बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मजेदार नोट के साथ पीएम मोदी के इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

‘गरबो’ के बाद ‘माडी’ इस साल नवरात्रि के लिए लिखा गया उनका दूसरा गाना है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के इस नए गाने को अपने ट्विट्र (एक्स) हैंडल पर रीपोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है- ये अमेजिंग है नरेंद्र मोदी जी! सर अब आप हमारे फील्ड में भी आ गए हैं तो हम कहां जाएं? आपको और सभी को शुभ नवरात्रि।

बता दें कि, इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर नया गाना शेयर किया था और लिखा था, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा गाने को शेयर करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्य कुमार को धन्यवाद देता हूं’।

वहीं, नवरात्रि के पावन सप्ताह में इस वक्त ये गाना हर तरफ धूम मचा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस नए टैलेंट से सभी को इम्प्रेस कर दिया है। अब पूरा देश नवरात्रि पर इसे सुनकर एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं, अक्षय के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़े   'निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि…' 20 हजार करोड़ का FPO रद्द होने पर Gautam Adani का जवाब
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img