धार्मिक जुलूस के दौरान लगे ‘सर तन से जुदा’ नारे,पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक जुलूस के दौरान बदायूं में कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा’ नारे लगाए गए हैं,जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि बदायूं पुलिस तुरंत इस मामले में तुरंत एक्शन में आ गई और मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बदायूं में किसने की माहौल खराब करने की कोशिश?
जुलूस में लगे ‘सर कलम तन से जुदा’ के नारे
पुलिस ने केस दर्द कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया
शेखूपुर गांव में निकाला जा रहा था जुलूस
सामने आया है कि बदायूं में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। जिले के सिविल लाइंस थाना इलाके के शेखूपुर गांव में ये जुलूस निकल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था,लेकिन इसी दौरान कथित तौर पर भड़काऊ नारे लगाए गए थे।
पुलिस के सामने भड़काऊ नारेबाजी
बदायूं में नारेबाजी का एक तथाकथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ अराजक तत्वों की तरफ से ‘सर कलम तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिसकर्मी वीडियो बनाते भी दिख रहे थे।
जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। शेखूपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार द्विवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। कई लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित भी किया गया।
बदायूं पुलिस ने दर्ज किया केस
बंदायू के सिटी एसपी एके श्रीवास्तव ने बताया कि बाराहवफात जुलूस के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा ऐसे नारे लगाए गए, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होतीं और धार्मिक उत्तेजना फैल सकती थी। इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी सिटी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।